सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पर्यावरण दिवस

पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वचित्र समूह सक्रिय हुआ और पर्यावरण के प्रति अपना अपार प्यार भी दिखा ही दिया ।
हो भी क्यों ना !
इतनी जादती जो की है हम ने पर्यावरण से ।
एक कहावत तो सुनी ही होगी
"सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को गई"
लेकिन एक ही प्रश्न है कि हम बहुत ज़्यादा सीमित तो नहीं हो रहे ना?
शायद हाँ ।
माँ का दिवस , पिताजी का दिवस और पर्यावरण दिवस जैसे दिवस  मनाना पड़ रहा है तो कितने सभ्य बन रहे हैं ये तो आप सब समझ ही सकते हैं ।
हाँ वैसे तो सही ही है . साल में 365 दिन होते हैं उस में से 364 दिन पर्यावरण का शोषण करो , नदियों को गंदा करो ,जंगल जलाओ । और फिर एक दिन कैंमरा लेकर कुछ फ़ोटो लेना और पर्यावरण के प्रति सान्त्वना  प्रकट करना सही है क्या ?
बस कुछ वेदना थी प्रकट कर दी कुछ पंक्तियाँ रचीने का प्रयास

कई जंगल उजाड़ रहे हैं रुतबा -ईमान के लिए ,
किसी के पास नहीं है एक लकड़ी चूल्हा जलाने के लिए ।
किसी ने तो पहाड़ के पहाड़ खोद कर बेच डाले,
किसी को मिलता नहीं एक पत्थर चूल्हा बनाने के लिए ।
कई पानी बेच रहें हैं पैसे कमाने के लिए ,
किसी को एक बून्द मयस्सर नहीं प्यास बुझाने के लिए ।

चंद्र प्रकाश बहुगुना / माणिक्य / पंकज 
सम्पर्क सूत्र संख्या -+९१७५०३७७२८७१

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रेम का सात्विक अर्थ

प्यार है क्या ? यह प्रश्न हर किसी के मन में आता होगा । कई लोग इसे वासना के तराजू से तौलने की कोशिश करते हैं और कई केवल स्वार्थपूर्ति लेकिन ये सब हमारी गलती नहीं है आधुनिक समाज के मानव का स्वभाव है । लेकिन प्रेम/प्यार इन चीजों से काफ़ी आगे है ,उदाहरण स्वरूप आप एक कुत्ते के पिल्ले से प्यार करते हैं तो आप उस से कुछ आश रखते हो क्या ?और एक माँ से पूछना कि उस का जो वात्सल्य तुम्हारे प्रति है उस प्रेम के बदले वह कुछ चाहती है क्या ? नहीं ना तो तुम इसे स्वार्थ के तराजू से तौलने की क्यों कोशिश करते हो ? मुझे नहीं समझ आता शायद ये मुझ जैसे व्यक्ति के समझ से परे है । और प्यार हम किसी से भी करें बस उसका नाम बदल जाता है --- एक बच्चे का माँ से जो प्यार होता है वह वात्सल्य कहलाता है । किसी जानवर या अन्य प्राणी से किया प्यार दया भाव या आत्मीयता का भाव जाग्रत करता है । अपनी बहन,भाई और अन्य रिश्तों में जो प्यार होता है वह भी कहीं ना कहीं आत्मीयता के अर्थ को संजोए रखता है । और हमारा प्रकृति के प्रति प्रेम उसे तो हम शायद ही शब्दों के तराजू से तोल पाएं क्योंकि उस में कोई भी स्वार्थ नहीं है बस खोने का म

।। उत्तराधिकारी ।।

।। उत्तराधिकारी ।। मेरे मरने के बाद मेरी पुस्तकें किस की होंगी ये सोच कर मैं कई मार यमराज को धोखा दे चुका हूँ । लेकिन इस बार यम के दूत चेतावनी देके गये हैं ....इस बार मरना ही होगा मुझे लेकिन अपना उत्तराधिकारी किसी बनाऊँ अपनी पुस्तकों का ये जान कर चिन्तित हो उठता हूँ । उत्तराधिकारी के लिए मैंने विज्ञापन भी निकाला लेकिन कई आये लेकिन भाग गये । बेटा बोलता है कि इस भौतिक युग मैं जहाँ सब काम कम्पयूटर से हो जाता है पुस्तकों का क्या करें । लेकिन मेरी रुह बसी है पुस्तकों में । बस अब इन पुस्तकों का उत्तराधिकारी चाहिए । क्या तुम बनोगे मेरे पुस्तकों के उत्तराधिकारी ? क्योंकि मृत्यु हर पल निकट है । माणिक्य बहुगुना

।। तुम ।।

रंगे ग़ुलाब सी तुम ... सपनों का सरताज़ सी तुम ... मैं यों ही सो जाना चाहता हूँ .. जब से सपनों में आई हो तुम .... ©®चंद्र प्रकाश बहुगुना / पंकज / माणिक्य